एक आदमी का 40 वां जन्मदिन था। दोस्त: तुमने केक पर बल्ब क्यों लगाया है? आदमी: 40 मोमबत्ती लगाने में मुश्किल हो रही थी, इसलिए 40 वॉट का बल्ब लगा दिया।
बचपन में मैं भी जब कोई गलती कर देता था और पिटने के आसार नजर आने लगते थे तो तुरंत किताब खोल के बैठ जाता था! वो बात अलग है कि कुटाई फिर भी होती थी। - जामिया लाइब्रेरी कांड